श्री अ.भा.सा. जैन महिला समिति, बीकानेर
नारी वर्ग ममता, करूणा, वात्सल्य का प्रतिबिम्ब है। अगर किसी भी समाज की नारी सुसंस्कारित, शिक्षित एवं सभ्य होगी तो वह समाज किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं रहेगा। चतुर्विध संघ में सम्यग्ज्ञान, दर्शन एवं चारित्र की अभिवृद्धि करना है। इसी उद्देश्य को लेकर महिलाओं के संगठन की स्थापना श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन महिला समिति के रूप में की गई। अपने स्थापना से लेकर अब तक महिला समिति की देशभर में फैली सैकडों शाखाओं ने सर्वधर्मी सहयोग, समता छात्रवृत्ति, जीवदया, धार्मिक और सामजिक क्रियाकलापों आदि में अपना महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। महिला समिति का केन्द्रीय कार्यालय समता भवन बीकानेर में स्थित है तथा वर्तमान में महिला समिति सर्वधर्मी सहयोग, समता छात्रवृत्ति, संगठन, युवती शक्ति A) Discover the Incredible you, B) गठबंधन, केसरिया कार्यशाला, परिवारांजलि, वुमन्स मोटिवेशनल फोरम आदि की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।