- अदृश्य शक्ति
उदयपुर – श्री अ.भा.सा. जैन महिला समिति द्वारा ‘अदृश्य शक्ति’ राष्ट्रीय महिला शिविर का भव्य आयोजन शास्त्रज्ञ, तरुण तपस्वी, उत्क्रांति प्रदाता श्रीमद् जैनाचार्य 1008 श्री रामलालजी म.सा. एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में 31 अक्टुबर और 1 नवंबर को उदयपुर की पावन धरा पर किया गया जिसमें देश के कोने-कोन से 143 महिला शिविरार्थियों ने भाग लिया।
शिविर का प्रारंभ परम् पुज्य आचार्य भगवन् की मांगलिक के साथ हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्षा, राष्ट्रीय महामंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा के नेतृत्व में यह शिविर गतिमान रहा। - स्वर्ण कुम्भ
“स्वर्ण कुम्भ‘‘ का आयोजन 48 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए 2 दिवसीय आवासीय शिविर पूर्णतः चरित्र आत्माओं के सान्निध्य में भीलवाड़ा की पावन धरा पर दिनांक 24-25 अगस्त को सहर्ष संपन्न हुआ।
आचार्य भगवन् की महत्ति कृपा का वर्णन व उपाध्याय प्रवर के समता ऊर्जा साधना से हमारी ‘‘नेक्स्ट इन लाइन‘‘ को ऊजार्वान, संघ निष्ठ, सेवा निष्ठ बनाने के लिये एक कदम।
प्रभावना, ज्ञान ध्यान, सेवा आदि अनेक पहलुओं को पूजनीय, चारित्रात्माओं ने सरलता से प्रतिभगियों को समझाया।