गर्भ संस्कार – दो दिवसीय वर्कशॉप

//गर्भ संस्कार – दो दिवसीय वर्कशॉप
­
Loading Events
  • This event has passed.

जय जिनेन्द्र। जय गुरु राम।🙏

हमारे जीवन के 16 संस्कारों में से गर्भ संस्कार अति महत्वपूर्ण है। एक दानवीर, शूरवीर, बुद्धिमान, विनयवान, सद्गुण युक्त संतान प्राप्ति के लिए गर्भ संस्कार एक आवश्यक कदम है ।
इस संस्कार की विशेष जानकारी प्रदान करने के लिए दिनांक 16 एवं 17 जून को दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जा रही है जिसकी मुख्य वक्ता मदर टैरेसा महिला रत्न, जैन समाज रत्न ,ज्योतिष शिरोमणि से सम्मानित, नारी सशक्तिकरण की मशाल, प्रखर वक्ता जो कि पिछले 40 वर्षों से जैन धर्म के प्रचार प्रसार एवं अन्य कई विषयों पर सेवा दे रहे है श्रीमती रत्ना जी ओस्तवाल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन महिला समिति )
इस वर्कशॉप में जुड़ने हेतु नव विवाहित महिलाएं, गर्भवती महिलाएं एवं भावी माताएं नीचे दिए गए लिंक ⬇️ के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवाएं – https://forms.gle/fspAdjoG7srctCKy5